- आंध्रा संगम सिधगोडा के भव्य गणेश पूजा पंडाल का उद्धघाटन कुणाल सारंगी, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा और दिनेश कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष, भाजपा जमशेदपुर महानगर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया, आंध्र पद्धति के विद्वान पंडितो के द्वारा मंत्रोचार कर कलश की स्थापना की गई, उद्घाटन कार्यक्रम में विशेष रूप से अमरजीत सिंह राजा, शंकर रेड्डी, प्रेम झा भी उपस्थित थे। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुणाल सारंगी ने कहां की आंध्र समाज का यह पूजा समाज को संदेश देने का कार्य करता है, सामाजिक एक जुटता और परिपक्वता के लिए यह समाज जाना जाता है, दिनेश कुमार ने कहां की भगवान गणेश की आराधना के साथ आंध्र समाज सांस्कृतिक और राष्ट्रवाद का भी परिचय दे रहा है पूजा के मध्यम से, पूजा कमिटी के कुशल राजू ने बताया की यह पूजा 1948 से चली आ रही है 70 वर्षो की यह पूजा आंध्र समाज के लिए गौरव की बात है, पूजा कमिटी में चेयरमैन_ कमलेश सिंह, अध्यक्ष_ वाई आनंद राव, उपाध्यक्ष_ बी आर सी राव (रामू), आई वी रमना राजू, जे श्रीनवास राव, बी सत्या राव, महासचिव_ के राजू राव, कोषाध्यक्ष_एन आर के राव, सदस्यों में जी नागेश्वर राव, पी वी रमना, एन प्रभाकर राव, के शंकर राव, अप्पल राजू, आर सतीश, बी सूर्या राव, बी नवीन कुमार, दुर्गा राव, पप्पू राव, कुशल राजू, डब्लू संतोष, मनीष राव, जगदीश राव, सीनू राव, बी श्रीनिवास राव आदि उपस्थित थे।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

