जमशेदपुर : मनिफिट ओरिया बस्ती समिति के सौजन्य से मनीफिट छठ घाट ग्राउंड में होली मिलन समारोह का भव्य।आयोजन किया किया गया. समारोह का उद्घाटन समाजसेवी संजय पलसानिया ने किया. सभी आगंतुकों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देने वाला पर्व होली की अग्रिम बधाई दी व परस्पर प्रेम एवं सद्भावना का परिचय दिया. इस होली मिलन समारोह के दौरान भोजपुरी गायक अनूप अकेला, ललित पांडे एवं उनके टीमों ने अपनी गीतों से समां बांध दिया. वही मनिफिट ओरिया बस्ती समिति के महामंत्री मुन्ना तिवारी ने कहा कि आपसी भाईचारगी और आनंद के साथ होली पूर्व मिलन समारोह में अबीर गुलाल लगाकर भारतीय संस्कृति को कायम रखने का प्रयास समिति के सदस्यों द्वारा किया गया. वही मौके पर कोशिश संस्था के संरक्षक शिव शंकर सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, केके बिल्डर।संचालक विकास सिंह, जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, नियो टायर संचालक प्रशांत गिरी, समाजसेवी पप्पू सिंह, छकन चौधरी, चिंटू सिंह आदि लोग।प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. वही आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से आयोजनकर्ता अमर सिंह, मुना तिवारी, राम सिंह, मितेश सिंह, छोटू पाण्डेय, रवि यादव, प्रदीप सिंह, टिंकू, विकी, पवन, सुमन, मुना राय, ऋषि, अशोक सिंह, सुनील गुप्ता, सुभम सिंह, कमलेश, राजकुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
Advertisements