जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और जालसाजी का एक बड़ा मामला सामने आया है। वादिनी दीक्षा महतो के लिखित आवेदन के आधार पर कदमा थाना काण्ड संख्या-81/2025 दिनांक 01 सितंबर 2025 को मामला दर्ज किया गया। प्राथमिकी अभियुक्त प्रसन्जीत नाहा पिता प्रदीप नाहा, पता-रामनगर रोड नंबर-02 कदमा पर आरोप है कि उसने खनन विभाग, आयकर विभाग और कृषि विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर कुल 9 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की।
अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने अभियुक्त प्रसन्जीत नाहा को विधिवत गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह लंबे समय से युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाजी कर रहा था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने काण्ड में प्रयुक्त एक एचपी कंपनी का लैपटॉप, खनन एवं भूविज्ञान विभाग, कृषि विभाग, जीएसटी विभाग के फर्जी मुहर, कई फर्जी जॉब ऑफर लेटर और उम्मीदवारों के अंक पत्र बरामद कर जब्त किया।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आई है कि प्रसन्जीत नाहा पूर्व में भी कई युवाओं से सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त की उम्र 39 वर्ष है और उसका स्थायी पता जोरहट, असम बताया गया है। कदमा थाना पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस पूरे गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता का परिणाम है, जिससे एक बार फिर ऐसे फर्जीवाड़ों का पर्दाफाश हुआ है।