जमशेदपुर : जमशेदपुर के समाजसेवी रवि जायसवाल ने पेपर लीक मामले पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी कड़ी आलोचना की है और इसकी जांच की मांग करते हुए कहा कि इस तरह से बार बार पेपर लीक होना शर्म की बात है. पेपर लीक होना सालों से दिन रात मेहनत करने वालों विद्यार्थियों के साथ गंदा मजाक है. विद्यार्थियों का शिक्षा पर से विश्वास उठ जाएगा. इस तरह की घटना पर तुरंत लगाम लगाते हुए. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस तरह के अपराध करने से पहले कोई भी एक हजार बार सोचे।
आपको बताते चलें कि जेपीएससी पर्चा लीक मामले में परीक्षार्थियों का आक्रोक काफी बढ़ गया है. वहीं मिहिजाम स्थित जन जातीय संध्या महाविद्यालय में आयोजित झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (जेपीएससी) की पहली पाली में प्रश्न पत्र के बंडल की सील पहले से खुली होने का आरोप लगा सेंटर के परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल काटा है. कई जगहों पर परीक्षा सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे छात्र प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाकर परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। हालांकि, कुछ देर हुए हंगामे के दौरान दोबारा से परीक्षा आरंभ हो गई। लेकिन कुछ छात्रों ने परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के आरोप लगाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर हंगामा जारी रखा।
इस बीच सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैली और मौके पर जामताड़ा पुलिस व प्रशासनिक अमला मुस्तैद हो गया. ज्यादातर परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होकर दूसरी पाली की परीक्षा भी दी। दूसरी ओर परीक्षा का बहिष्कार करने वाले छात्र-छात्राएं केंद्र परिसर में परीक्षा रद्द करने की मांग करते रहे।
Advertisements