जमशेदपुर : मानगो कुंवर बस्ती के बिजली विभाग के सब स्टेशन में पदस्थापित होमगार्ड के जवान शक्तिपदों महतो की हीरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल JH05AC-6506 उस वक्त चोरी हो गई. जब वें ड्यूटी में कार्यरत थे वे कार्यालय के अंदर थे. बाहर उनकी मोटरसाइकिल खड़ी थी बीच में बाहर निकले तो देखा की दिनदहाड़े उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी थी. होमगार्ड के जवान शक्तिपदो महतो ने मोटरसाइकिल चोरी की जानकारी भाजपा नेता को दी।
Advertisements