जमशेदपुर : प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना पटवारी का जमशेदपुर कलाकार मंच की ओर से स्वागत किया गया. इस मौके पर मंच के अध्यक्ष सह शहर के जाने-माने गायक संजीव बनर्जी उर्फ टुबई दा के अलावा मंच के महासचिव राजा बरूआ, सह सचिव राणा बनर्जी, उपाध्यक्ष जसपाल सिंह समेत मंच के कई सदस्य मौजूद रहे. मंच के अध्यक्ष संजीव बनर्जी के नेतृत्व में गुलदस्ता देकर लोक गायिका कल्पना पटवारी का स्वागत किया गया. इस दौरान मंच के पदाधिकारियों ने कल्पना पटवारी की गायिकी प्रतिभा की जमकर सराहना की. वहीं, जानी-मानी लोक गायिका कल्पना पटवारी ने भी जमशेदपुर के कलाकारों की जमकर तारीफ की. बता दें कि शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्था हर-हर महादेव सेवा संघ की ओर से सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर साकची गुरूद्वारा में हर साल की तरह विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में शिरकत करने कल्पना पटवारी पहुंची है. इसी दौरान साकची के होटल जेके रेजेंसी में जमशेदपुर कलाकार मंच की ओर से उनका स्वागत किया गया।
