जमशेदपुर : अन्य सोमवारी के तरह सावन माह के आठवें एवं अंतिम सोमवारी के उपलक्ष्य में भी श्री राम सेना के द्वारा शिव भक्तों हेतु निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों को पुष्प, दुग्ध एवं बेलपत्र वितरण किया गया, श्री राम सेना के द्वारा यह शिविर प्रत्येक सोमवार को लगाया गया है, यह शिविर कुल 6 स्थानों पर लगाया जा रहा था, जो कि अंतिम सोमवारी के विशेष उपलक्ष्य पर एक स्थान पर और लगाया गया जिसमें श्री राम मंदिर, टेल्को, दुर्गा मंदिर, पटेलनगर, छोटा गोविंदपुर, हनुमान मंदिर, न्यू मार्केट, टेल्को, शिव मंदिर, ग्वाला बस्ती, टेल्को, गायत्री मंदिर, ग्वाला बस्ती, टेल्को, हनुमान मंदिर, ग्वाला बस्ती, टेल्को एवं शिव मंदिर, बिरसानगर जोन 6 शामिल हैं। इस पुनीत कार्य मे संस्था के राष्ट्रीय प्रमुख सह संस्थापक सोनू सिंह, अध्यक्ष धीरज प्रताप सिंह, बमभोला सिंह, संजीत सिंह, अजय सिंह, अभय प्रताप, कल्याण, श्रवण,टप्पू जी, राजकुमार सिंह, प्रदीप, मुन्ना सिंह, विनोद, अश्वनी चौबे, बिनय कुमार, संजय सिंह, राहुल, मोनू, सुमित, रजत, अमित, दीपक, सचिन, आकाश श्रीवास्तव, रजत, गुलशन, विक्रम सहित सभी गणमान्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
अंतिम सोमवारी के उपलक्ष्य में राजकुमार सिंह एवं टप्पू के नेतृत्व में हनुमान मंदिर, ग्वाला बस्ती, टेल्को में भक्तों हेतु विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जहाँ सैकड़ो की संख्या में भक्तजन उपस्थित होकर महाप्रसाद ग्रहण किया, मौके पर उपस्थित श्री सोनू सिंह ने पूरे सावन में सफलतापूर्वक शिविर का आयोजन करने हेतु सभी सदस्यों को साधुवाद दिया।