जमशेदपुर : जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने गुरुवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक मंगल कालिंदी ने अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि परसुडीह और गदरा इलाके में सड़कें नहीं बनी थीं. आजादी के बाद से लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे.लेकिन, इधर किसी का ध्यान नहीं गया था.उन्होंने इस इलाके की सड़कें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करके बनवाई हैं. इसके अलावा जुगसलाई में पार्क बनवाया है. उन्होंने कहा कि जितना विकास कार्य होने अपने समय में किया इतना जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में कभी नहीं हुआ।
Advertisements