जमशेदपुर : मंगलवार को टी आर एफ गाड़ाबासा में महावीर मंदिर में एक बैठक हुई, जिसमे सर्वसम्मति से महेश सिंह को श्री पंचजूना अखाड़ा समिति के अध्यक्ष बनाया गया, वही कोषाध्यक्ष के रूप में राहुल प्रजापति को दायित्व मिला उक्त बैठक में लाइसेंसी समरेश सिंह ने बताया की रामनवमी झंडा जुलूस हेतु नई कमिटी का विस्तार किया गया है जिसमे सर्वसम्मति से महेश सिंह के नेतृत्व में अखाड़ा समिति अपने पारंपरिक और धूम धाम तरीके से झंडा निकालने का निर्णय लिया है कमेटी में संरक्षक के रूप में कमलेश सिंह, और मनोज शर्मा को बनाया गया के साथ साथ और लोगो को जल्द ही दायित्व विस्तार करने का निर्णय अध्यक्ष अपने विवेक और अन्य लोगो के सामूहिक सहयोग से करेंगे।
श्री पंचजूना अखाडा गाराबासा महावीर मंदिर के नई कमिटी इस प्रकार है।
अध्यक्ष महेश सिंह
लाइसेंसी शमरेश सिंह
कोषाध्यक्ष राहुल प्रजापति
संरक्षक कमलेश सिंह, मनोज शर्मा
बैठक में मुख्य रूप से मदन पांडेय, रजनीश कुंवर, दीपक मल्लिक, ओपी राव समेत अन्य मौजूद रहे।
Advertisements