Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो चौक के पास स्थित पुलिस चेक पोस्ट के पास उस वक्त लोगों की भीड़ जमा हो गई जब एक महिला जमकर हंगामा करने लगी. युवती ने रोते हुए एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा कर रही थी।
लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर माजरा क्या है. दरअसल, कदमा निवासी रजनी मिश्रा पतंजलि में काम करती है. वह अपने सहकर्मी के साथ मानगो चौक के पास जा रही थी तभी चेक पोस्ट के पास ट्रैफिक पुलिस ने उसके सहकर्मी को रोका और वाहन के कागजात की मांग की।
रजनी का कहना है की मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी एनके सिंह के साथ उन्होंने एक फोटो ली और अपनी कंपनी के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया ताकि यह बता सके की उनकी बाइक को पुलिस ने पकड़ लिया है, उन्हे काम पर आने के लिए देर हो जायेगी।
रजनी ने एनके सिंह पर आरोप लगाया कि एनके सिंह ने फोटो लेने पर अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया. वहीं मामले को लेकर एनके सिंह ने बताया कि उनके ऊपर लगाए हुए आरोप गलत है. महिला के सहकर्मी के पास वाहन के कागजात नहीं मौजूद थे, वह जबरदस्ती वाहन को छुड़वाना चाह रही थी. फिलहाल इस मामले में एसएसपी से लिखित शिकायत की गई है।