जमशेदपुर : लगातार तीसरी बार पंजाब में रंगरेटा महासभा की चेतना मार्च के प्रति समर्पित भावना का रंग अब नजर आने लगा है. झारखंड से लेकर पंजाब के विभिन्न जिलों में चर्चा का विषय बने रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिहं गिल को उनकी मेहनत का फल आज मिल ही गया है. रंगरेटा महासभा में अचानक खुशी की लहर तब दौड़ गई जब पंजाब के चर्चित निबंधित धार्मिक,शैक्षणिक और सामाजिक संस्था शहीद बाबा जीवन सिंह एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट (चंडीगढ़) के चेयरमैन सरदार जसवंत सिंह ने झारखंड में प्रधान की नियुक्ति की.ट्रस्ट द्वारा रंगरेटा महासभा के प्रधान मंजीत सिंह गिल को झारखंड प्रदेश की कमान झारखंड का प्रधान बनाकर सौंप दी है.
इस संबंध में औपचारिक घोषणा के साथ ही प्रमाण पत्र भी संस्था के चेयरमैन ने जारी कर दिया है.साथ ही पत्र में कहा गया है कि झारखंड प्रधान प्रदेश स्तर पर अपनी नई कमेटी बनाकर 31 दिसंबर तक सूची केंद्रीय कार्यालय को भेज दें.ट्रस्ट के चेयरमैन जसवंत सिहं ने आशा व्यक्त की है कि सेवा के इस महान कुंभ में मंजीत सिंह गिल अपना पूर्व की तरह योगदान देते रहेंगे.ज्ञात हो कि बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर बाबा जीवन सिंह जी की जयंती पंजाब के अमृतसर से लेकर अन्य जिलों तक चेतना मार्च के रूप में मनायी जाती है।
इस मार्च में पूरे देश से सिख श्रद्धालु भाग लेते हैं जिसमें झारखंड से रंगरेटा महासभा की लगातार उपस्थिति और बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रस्ट ने उपरोक्त निर्णय लिया है.ट्रस्ट द्वारा शहीद बाबा जीवन सिंह जी की याद में एजुकेशन एवं वेलफेयर का कार्य पंजाब ही नहीं देश। के विभिन्न राज्यों में लगातार कुछ वर्षों से सक्रिय भूमिका में करते आ रहें हैं।