जमशेदपुर : उत्थान संस्था के सदस्यों ने पहले मनोकामना मंदिर में माँ की पूजा अर्चना की उसके बाद स्टेशन पर रह रही कन्या की पूजन पूरे विधि विधान से की और माँ से प्राथना की देश मे आने वाले जो भी नेता चुने जाए देश के सही हित मे सोचे कन्या पूजन के बाद भोग वितरण किया. इसमें उत्थान संस्था के सचिव अमरजीत शेरगिल, अर्पित पांडे, पिहू देवगम, मोनी रॉय, अंकिता और अरुण उपस्थित रहे. उत्थान संस्था 2015 से तृतीय लिंग समुदाय के लिए कार्य कर रही हैं।
Advertisements