जमशेदपुर : गुरु घासीदास का सतनाम व मानव-मानव एक समान का संदेश पूरी मानव जाति के लिए है। हमारा कर्तव्य है कि हम उनके संदेश का आत्मसात करे, उनके बताए रास्ते पर चलें। उक्त बातें सतनामी समाज द्वारा नामदा बस्ती, गोलमुरी में आयोजित पूज्य संत श्री गुरु घासी दास जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यातिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा. इससे पूर्व गुरु घासी दास जी की पूजा अर्चना कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित की गई. सतनामी समाज समिति के द्वारा दिनेश कुमार को शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही संध्या बेला में संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश बंजारे ने किया, मौके पर विशेष रूप से लक्ष्मण बारले, विशाल बंजारे, शिव कुमार पुरेना, विजय टंडन, संजय लाल बारले, डोमन बारले, विकास ध्रीतलहरे, श्याम खरे, राम चरण बंजारे, अमित कुमार, ओम प्रकाश, अमृत दास, गेंद लाल आदि काफी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद थे।
Advertisements