जमशेदपुर : सिद्धगोड़ा 28 नंबर चौक में पूरे ढोल नगाड़ा के बजा के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता संदीप मुखी, विष्णु नाग, संजय लोहरा, कन्हिया चौबे, बबलू मुखी, टेकेचंद दीप, विशाल महतो, रोशन कुमार, शेवाक लोहरा, रोहित नाग, अजीत लोहरा, इंदरजीत लोहरा एवं सैकड़ो कार्यकर्ता माननीय बड़े भैया हेमंत सोरेन जी को जोरदार स्वागत किया।
Advertisements