जमशेदपुर : श्रीनाथ विश्वविद्यालय में रोटरेक्ट क्लब की शुरुआत हो गई है। इस बाबत रोटरी क्लब फेमिना जमशेदपुर के तत्वाधान में आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम के तहत क्लब की लॉन्चिंग की गई। क्लब के लिए आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटेरियन रोनी डी’कोस्टा शामिल रहे। इस समारोह में श्रीनाथ विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ क्लब के युवा सदस्य, रोटेरियन और विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। मुख्य अतिथि रोटेरियन रोनी डी’कोस्टा ने रोटरी के मूल्यों और एक बेहतर समाज के निर्माण में युवाओं की शक्ति पर प्रेरणादायक भाषण दिया। उन्होंने कहा, “नेतृत्व पद से नहीं, कर्म से पहचाना जाता है।” उन्होंने नव-निर्वाचित सदस्यों को करुणा, समर्पण और सेवा की भावना के साथ नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया। संपूर्ण कार्यक्रम बिष्टुपुर स्थित बुलेवार्ड होटल में संपन्न हुआ जहां यह अवसर युवाओं के नेतृत्व और सामुदायिक सेवा के उत्सव के रूप में मनाया गया
कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी क्लब फेमिना के सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से छात्रों का स्वागत के साथ की गई बाद में रोटरैक्ट मूवमेंट के आदर्शों और उद्देश्यों का संक्षिप्त परिचय दिया गया। औपचारिक इंडक्शन समारोह में नए सदस्यों ने मित्रता, ईमानदारी और सामाजिक जिम्मेदारी के रोटरैक्ट सिद्धांतों को निभाने की शपथ ली। इस दौरान क्लब में कई पदाधिकारी निर्वाचित किए गए जिसमें अक्षत राठौर को प्रेसिडेंट, सौरव कुमार साहू को वाइस प्रेसिडेंट, चेयर पुष्कर सिंह, कोषाध्यक्ष (ट्रेज़री) राय नंदकिशोर तिवारी, पब्लिक इमेज चेयर हृद्यांश राज, सर्विस प्रोजेक्ट चेयर अनुराग कुमार, रोटरी फाउंडेशन चेयर दिवाकर कुमार, क्लब मॉडरेटर श्रीमती शालिनी ओझा के नाम शामिल हैं.
