जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के 10 नंबर बस्ती पद्मा रोड निवासी 27 वर्षीय रूपम भट्टाचार्य ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. गुरुवार को उसका शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। इसकी. जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है. कहा जा रहा है कि रूपम ने दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगाई थी. वह टिनप्लेट कंपनी में ठेकाकर्मी था. उसके पिता राजू भट्टाचार्य सिक्योरिटी गार्ड हैं. वह परसुडीह में रहते हैं. रूपम अपनी मां के साथ मामा के घर पर रहता था. रूपम उनका इकलौता बेटा था. सुबह रूपम की मौसी ने उसके पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी. राजू ने बताया कि रूपम कुछ दिनों से डिप्रेशन में था. वह रात को घर आया और खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। सुबह जब उसने कमरा नहीं खोला तो परिजनों को आशंका हुई. दरवाजा तोड़ा गया. तब पता चला कि रूपम ने फांसी लगा ली है. उसने आत्महत्या क्यों की, यह पता नहीं चल पाया है।
