जमशेदपुर : कल जो करवाई जिला प्रशासन द्वारा बाल हनुमान आखाड़ा पर हुआ। जिसके फलस्वरूप सभी आखाड़ा समितियों द्वारा निर्णय लिया गया कि विसर्जन यात्रा नहीं निकला जाएगा। जिसका समर्थन मिथिला नव युवक संघ आखाड़ा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के सामुहिक निर्णय किया की प्रशासन का करवाई गलत है हम लोग भी झंडा विसर्जन नही करेंगे। अब जबकि रात हो गई है तब प्रशासन वार्ता करने का समय निकालती है जो कहीं से भी उचित नहीं है। अब हमलोग मिथिला नव युवक संघ आखाड़ा समिति ने ये सामुहिक निर्णय लिया कि हम लोग झण्डा को आखाड़ा प्रांगण में ही गंगा जल से स्नान कर ठंडा करेंगे। आज प्रशासन को ये निर्णय सुबह 11 बजे तक कर लेना चाहिए था। अब इस निर्णय का कोई तर्क नही है।
Advertisements