जमशेदपुर : पूर्वी विधनसभा को 2003 से लेकर अब तक सिर्फ ठगने का काम किया सरयू राय और पूर्व विधायक ने, सरकारी ज़मीन को पहले हरपा और फिर जनता को मूर्ख बनाने के लिए धर्म का नाम दिया, धर्म के नाम पे वहा आज तक सिर्फ़ और सिर्फ़ व्यवसाय किया गया, मंदिर के आड़ में सोन मंडप, टाउन हॉल, यात्री निवास का निर्माण हुआ जिससे जनता से दिल खोल के लॉट और वसूली की गई ओर अब तक हो रही हैं।
तत्काल विधायक और पूर्व विधायक दोनों एक सिक्का के दो पहलू हैं कभी इधर कभी उधर दोनो ने मिल के 5 एकड़ ज़मीन को अपनी निजी संपत्ति जैसा ही बना लिया ओर जनता को खूब मुर्ख बनाया।
कुछ साल पूर्व से ही सरयू और पूर्व विधायक ने भगवान सूर्य देव की मंदिर को अपने वर्चस्य की अखाड़ा बना दिया, कुछ साल पूर्व में ही आस्था से जुड़े छठ महापर्व का मजाक उड़ाया सिर्फ अपने स्वार्थ के चलते लड़ाई झगड़े तक किया ओर नीच गिरी हुई हरक़त भी किया सरयू के कार्यकर्ता ने सूर्य मन्दिर में।
श्री सिन्हा ने जनता के सवाल को मध्य नज़र रखते हुए कहा की सरयू और पूर्व पूर्वी विधनसभा के विधायक ने आखिरकार मंदिर परिसर से जुड़े जो अन्य परिसर भी हैं वहा उससे लाखों की वसूली जो हुई हैं अब तक 20 सालो से उसका हिसाब कौन देगा ? पूछती हैं जनता सवाल अब ?
श्री सिन्हा ने पुरजोर विरोध भरी भाव से बोला की आगामी 2024 की चुनाव में जनता आपके पिछले कई सालों की लौट, ठागनीति का आईना दिखाने के लिया खड़ी हैं क्योंकि जनता को अब भली भाती समझ आ रहा हैं की मंदिर परिसर मे व्यवसाय हो रहा हैं, निजी संपत्ति जैसा हो विधायको की हैं ठीक वैसा समझ के ही बैठे हैं या।
Advertisements