रांची : टाटा स्टील की सर्वाधिक सदस्यों वाली ‘दि टिस्को मेकैनिकल डिपार्टमेंट को-आपरेटिव सोसाइटी’ को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) द्वारा राज्य स्तरीय ‘उत्कृष्टता एवं योग्यता’ में विजेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सोसाइटी के चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता एवं ट्रेजरर आलोक कुमार सिन्हा ने राँची स्थित NCDC के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित समारोह में विजेता की पुरस्कार राशि (25,000/-) एवं प्रशस्ति पत्र ग्रहण किया. पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात् अशोक कुमार गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि 1931 में स्थापना के बाद से जमशेदपुर एवं टाटा स्टील की सोसाइटी के लिए यह अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक उपलब्धि है एवं सोसाइटी के सभी सदस्यों के लिए गौरव का विषय है। प्राथमिक सहकारी समितियों के वर्ग में झारखण्ड राज्य में विजेता का पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात् चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि NCDC द्वारा विगत तीन वर्षों के क्रियाकलापों एवं सदस्यों को दी गयी गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं का आंकलन कर NCDC ने पुरस्कार की घोषणा की है।
चेयरमैन ने तात्कालीन ट्रेजरर पुष्कर कुमार के सहयोग एवं नीतियों के लिए भी उनका आभार जताया। वर्तमान ट्रेजरर आलोक कुमार सिन्हा ने पुरस्कार हेतु NCDC की टीम, सहायक निबंधक, जिला सहकारिता पदाधिकारी चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता एवं पूरी प्रबंधकारिणी समिति के साथ सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुरस्कार प्राप्त कर समिति का मनोबल है तथा भविष्य में अपने सभी सदस्यों को और अधिक एवं सरल रूप में सुविधा, प्रदान करना सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य होगा। चेयरमैन ने कहा कि भविष्य में हमारी सोसाइटी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागी बनने का पूरा प्रयत्न करेगी।
पुरस्कार प्राप्त कर लौटने के पश्चात् चेयरमैन, ट्रेजरर, वाइस।चेयरमैन नीरज पराशर, सचिव जितेन्द्र सिंह एवं प्रबंधकारिणी सदस्य संदीप कुमार बेहरा का सोसाइटी कार्यालय में स्वागत किया गया। जिसमें सोसाइटी के सभी कर्मचारी एवं काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।