“सुभेन्दु महतो की एक रिपोर्ट”
पटमदा : देश भर में बे मौसम बरसात ने कोहराम मचाया हुआ है कहीं बाढ़ आया है तो कहीं तुफ़ान. ऐसा ही एक दृश्य पटमदा प्रखंड के आदर्श गांव बांगुड़दा से है. बारिश से इस प्रखंड के सभी गांव प्रभावित हो गए है. ये बे मौसम बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आपको बताते चलें कि 6 महीने की मेहनत करने के बाद लगभग धान के फ़सल का काटने का काम जारी था वहीं ये बे मौसम बारिश ने सभी किसानों के मूंह से हंसी छीन ली. मालूम हो कि इस साल स-समय बारिश नहीं होने के कारण किसानों ने किसी तरह अपनी अपनी खेत में धान रोपाई की और धान को बहुत मेहनत से तैयार भी किया था. लेकिन बेमौसम बारिश ने किसानों के सारे उम्मीद पर पानी फेर दिया. इस बे मौसम बारिश से बोड़ाम तथा पटमदा प्रखंड के सभी गांव हो गए हैं. धान के साथ साथ भारी मात्रा में सब्जी पर भी प्रभाव पड़ा है. देश विदेश तक अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले पटमदा तथा बोड़ाम प्रखंड को सब्जी से ही पहचान मिली है।
Advertisements