जमशेदपुर : 24 अप्रैल 2022 को लोकतांत्रिक देश में जमशेदपुर से लोकतंत्र सवेरा “कलम एक खबर अनेक” नामक एक सोशल मीडिया की शुरुवात की गई थी। और 24 अप्रैल 2023 को इसका एक साल पूर्ण हो गया. इस साल कब पर हुआ कैसे पर हुआ ये कभी पता ही नही चला. करवा दिन पर दिन यूं बढ़ता चला गया।
लोकतंत्र सवेरा न्यूज पोर्टल के सफलतापूर्वक एक साल होने पर बिरसानगर में मुख्य अतिथि प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल के द्वारा फीता काटकर एक ऑफिस का उद्घाटन किया गया।
श्री पुतुल ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. इस लोकतांत्रिक देश में सभी को अपना अपना विचार रखने का पूरा हक है. मुझे पूरा विश्वास है कि “लोकतंत्र सवेरा” भी अपनी बेबाक पत्रकारिता और आवाज से समाज को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करेगा. लोकतंत्र सवेरा की पूरी टीम को अपनी तरफ से उज्वल भविष्य की कामना करता हूं और बधाई देता हूं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल के अलावा, लोकतंत्र सवेरा के सलाहकार मोहम्मद अकबर, प्रोपराइटर चाणक्य शाह, सहयोगी अमन राज, एस आर के कमलेश के अलावा विकास कुमार, प्रभरंज, बलराम कुमार, अमित सिंह, बंटी गुप्ता, छोटी उम्र की चर्चित गायक बच्ची सवेक्षा साहू के अलावा दर्जनों शुभचिंतक मौजूद थे।