झारखंड : जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हु आईईडी ब्लास्ट में सेना के दो जवान शहीद हो गए. जबकि एक जवान की हालत गंभीर है. जिसका इलाज अस्पताल जारी है. घटना जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के लालेली की है. मिली जानकारी के मुताबिक जवान गश्त पर थे, इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया. वहीं घटना के बाद सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
इस घटना में हजारीबाग के लाल कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी वीरगति को प्राप्त हुए हैं. जैसे ही उनके शहादत की खबर मिली पूरा गांव गमगीन हो गया. कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी की पांच अप्रैल को शादी होनेवाली थी. लेकिन अब इस घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है. घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
Advertisements
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)