गिरिडीह : गिरिडीह जिले में शनिवार को दो मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि एक मजदूर घायल हो गया. जर्जर भवन की छत गिर जाने से ये हादसा हुआ है.मध्य विद्यालय दुधीटांड़ के जर्जर भवन की छत को तोड़कर छड़ निकालने के दौरान शनिवार की शाम हुए हादसे में तीन मजदूर दब गये. इसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, एक मजदूर को स्थानीय ग्रामीण बाहर निकालने में सफल रहे. जानकारी मिलने के बाद आसपास गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये. लेकिन छत की स्थिति को देखते हुए कोई भी मजदूरों को बचाने के लिए आगे नहीं आये।
सूचना पर बेंगाबाद पुलिस पहुंची और दबे दोनों मजदूरों के शव को बाहर निकालने में जुट गयी. जेसीबी के सहारे दबे मजदूरों के शव को ढाई घंटे बाद निकाला जा सका. मृतक की पहचान पश्चिमबंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी असादुल (35 वर्ष) और हसीबुल (38 वर्ष) के रूप में हुई. वहीं, घायल मजदूर मनीजुल के एक पैर में गंभीर चोट आयी है।