LATEHAR : लातेहार पुलिस ने जेजेएमपी के 2 सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 30 वर्षीय अमीन अंसारी और 30 वर्षीय कृष्णा साहू उर्फ कृष्णा प्रसाद को गिरफ्तार किया है. अमीन अंसारी लातेहार जिला के नवागढ़ तो वहीं कृष्णा नरेशगढ़ का रहने वाला है. पुलिस को दोनों उग्रवादियों की लंबे समय से तलाश थी.
एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी थी स्पेशल टीम
सोमवार को लातेहार पुलिस ने बताया कि एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. टीम ने नवागढ़ में अमीन अंसारी के घर की घेराबंदी की तो वह अंदर ही छिपा था. पुलिस ने उसे उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अमीन अंसारी से मिली जानकारी के आधार पर कृष्णा साहू को उसके घर से पकड़ा.
लातेहार में उग्रवादियों का खात्मा हो रहा है
गौरतलब है कि अति उग्रवाद प्रभावित जिला रहे लातेहार में अब उग्रवादियों का खात्मा हो रहा है. कई उग्रवादियों को मार गिराया गया तो वहीं कइयों ने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने बड़ी संख्या में उग्रवादियों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि उग्रवादी हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें अन्यथा उनका खात्मा कर दिया जायेगा.