जमशेदपुर : आज़ादी के 75 वी वर्षगांठ पर टेल्को बारीनगर ऊपर बस्ती में बड़ी धूमधाम से स्वतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ज़िला परिषद पारितोष सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इन मौके पर झामुमो नेता सोनू खान द्वारा लोगो के बीच तिरंगा वितरण किया गया। इस मौके पर लोगो के बीच आपसी भाईचारा, एकता का संदेश दिया गया।
इस मौके पर हाजी जमील हैदर , झामुमो नेता श्री बब्बन राय, टेल्को मस्जिद कमिटी के सचिव जावेद अख्तर, मदरसा के सचिव असरार खान, कांग्रेस के वरिस्ट नेता मो. रियाज़ खान , पंचायत समिति सदस्य राबिया हसन , वार्ड सदस्य सबीना खानम , रज़िया परवीन, मो. समिउल्लाह , मो. खलील झामुमो नेता विक्टर सोरेन , जीतू सिंह , शाहीद परवेज़ , सैयद हक़ , दारा शाहजहां , आमिर अली , अली अख्तर , लाल बाबू , कांग्रेस नेता इम्तियाज़ अहमद , आमिर सोहेल , सिराजी , नेसार अहमद , समाजसेवी साह आलम खान, राजू खान , जुगनू, साजिद, शहादत, निज़ाम, पप्पू मल्लिक, मंटु खान, फुंना नसीम, ज़हीर, अफफो, अरशद, जिब्राइल, कफील, नौशाद, पप्पू, अख्तर, इफ्तेखार, अली, खान आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Advertisements