नई दिल्ली : अफगानिस्तान के एक होटल में सोमवार को हवाई हमला किया गया. हमले में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं. घायलों का ईलाज अस्पताल में चल रहा है. खबरों के अनुसार घटना खोस्त की है. यहां पर होटल पर ही निशाना साधकर हमला किया गया. पाकिस्तानी तालिबान के हाफिज का था आना-जाना खोस्त के इस होटल में पाकिस्तानी तालिबान के हाफिज गुल बहादुर गुट का आना-जाना था. इस गुट के लड़ाके बराबर होटल में जाते थे. लड़ाकू ग्रुप के कई लड़ाकों के भी मारे जाने की खबर है. घटना की जिम्मेवारी समाचार लिखे जाने तक किसी ने नहीं ली है. घटना के बाद सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गयी है।
Advertisements