सीता सोरेन का कहना है कि वे घर की बड़ी बहू हैं। उनके पति स्व. दुर्गा सोरेन ने झारखंड के निर्माण में बड़ी भूमिका अदा की है। बड़ी बहू होने के नाते उन्हें ही हेमंत की गैर मौजूदगी में सीएम बनने का पहला हक बनता है। उन्होंने सोशल मीडिया से लेकर कई जगहों पर अपना आक्रोश भी प्रकट किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्होंने लिखा- मैं घर की बड़ी बहू हूं। मेरे पति दुर्गा सोरेन ने लंबा संघर्ष किया। मैं तीन बार से विधायक हूं। सीएम के रूप में जब भी कल्पना सोरेन का नाम आएगा, मेरा विरोध रहेगा। पार्टी में तो कई सीनियर लीडर हैं। दूसरे को सीएम बनाना ही है तो उनके नामों पर भी विचार किया जा सकता है। मैंने हेमंत सोरेन को उत्तराधिकारी माना था, दूसरे को नहीं। हम कल्पना सोरेन को कभी लीडर नहीं मानेंगे। हम पहले विधायक हैं। वे तो विधायक भी नहीं हैं। अगर घर से ही किसी को विधायक बनाना है तो पहला हक मेरा बनता है। सनद रहे कि सीता सोरेन पहले भी पार्टी में बगावती तेवर अपनाती रही हैं।