राँची : निर्मल महतो की 36 वीं पुण्यतिथि मंगलवार को राँची के जेल चौक पर निर्मल महतो की लगी है प्रतिमा पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पहुंचे निर्मल महतो की प्रतिमा पर माला पहनना उन्हें दी श्रद्धांजलि.
कहा उनका कर्ज हम लोगों में अब भी बाकी है आज संकल्प यात्रा आजसु पार्टी निकाल रही है कार्यक्रम में सुदेश महतो के साथ देव सरण भगत पार्टी के काफी संख्या में लोग शामिल हुए जिन्होंने निर्मल महतो की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा उन्हें आज किया याद…!!!
Advertisements