संवाददाता शिबू रजक की रिपोर्ट : झारखंड की पैरा एथलीट काजल कुमारी ने 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (17-20 फरवरी 2025) में 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से झारखंड के खेल जगत में हर्ष की लहर है।
झारखंड के सभी खिलाड़ियों एवं अधिकारियों को इस प्रतियोगिता में उनके समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। झारखंड के पैरा एथलीट्स निरंतर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं।
इस अवसर पर डॉ. शिवाजी कुमार, सदस्य चयन समिति, पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया एवं अध्यक्ष, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने काजल कुमारी को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है और यह अन्य दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणादायक है।
झारखंड पैरालंपिक कमेटी सभी पदाधिकारियों, कोच, और खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना करती है और भविष्य में और अधिक सफलता की कामना करती है।