जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत केबल कंपनी गेट के पास तेज़ रफ़्तार से आ रही बाइक जिसका नंबर JH05DA 3212 है। गाड़ी संख्या JH05DA 0632 गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार राहुल सिंह बुरी तरह जख्मी हो गया घायल युवक गोलमुरी में किसी जूता के दुकान में काम करता है। घटना स्थल पर लोगो ने बताया कि बाइक सवार युवक काफी तेजी में आ रहा था। बैलेंस बिगड़ने के कारण वह टैम्पू को जाकर जोरदार टक्कर मार दिया घायल युवक बिरसानगर जोन नंबर 7 का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक राहुल सिंह को एमजीएम अस्पताल भेज दिया है पुलिस फिलहाल दोनों गाड़ियों को थाने ले जाकर कर जांच कर रही है।
Advertisements