जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) कॉलोनी, नरवापहाड़ से एक शातिर बाइक चोर को चोरी की मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान प्रकाश हेम्ब्रम उर्फ मातु मांझी, पिता- मातु हेम्ब्रम, मूल निवासी रानीकुदर, थाना- पोटका (वर्तमान पता- यूसीआईएल कॉलोनी, नरवापहाड़) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल (नंबर JH05P 8618) बरामद की है। इस मामले में जादूगोड़ा थाना कांड संख्या 41/25, दिनांक 17 जुलाई 2025 को भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि आरोपी को आज दिनांक 18 जुलाई को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है, जबकि जब्त बाइक को कानूनी प्रक्रिया के तहत थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।
पहले भी रहा है आपराधिक इतिहास…….
प्रकाश हेम्ब्रम कोई नया नाम नहीं है। उसके विरुद्ध पूर्व में भी जादूगोड़ा एवं पोटका थाना में मोटरसाइकिल चोरी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस उसे एक सक्रिय चोरी गिरोह का सदस्य मान रही है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि उसके निशानदेही पर चोरी के और भी मामले उजागर हो सकते हैं।
स्थानीय लोगों में राहत की भावना……
चोरी की घटनाओं से परेशान क्षेत्रवासियों ने आरोपी की गिरफ्तारी पर राहत की सांस ली है और पुलिस कार्रवाई की सराहना की है। जादूगोड़ा थाना पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी और कार्रवाई की जाएगी।
