सरायकेला । जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के विनायक गार्डन सोसाइटी में रहने वाली महिला अधिकारी द्वारा घर में नाबालिग को बंधक बनाकर प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.बताया जा रहा है की आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित विनायक गार्डन सोसायटी ई ब्लॉक के फ्लैट संख्या 505 में किराएदार गम्हरिया प्रखंड कृषि विज्ञान केंद्र की अधिकारी अंजली मिश्रा अपने घर में नाबालिग को प्रताड़ित कर लगातार मारपीट करती हैं. इसे लेकर उनके पड़ोसियों ने पुलिस से शिकायत की है.
नाबालिग बच्चे को गांव से लेकर आई महिला अधिकारी
मामले की जानकारी होने के बाद आदित्यपुर पुलिस विनायक गार्डन फ्लैट पहुंचकर पड़ताल में जुट गई. इस बीच सरकारी अधिकारी अंजली मिश्रा ने बताया कि बच्चों को वे अपनी गांव से लेकर आयी हैं. बच्चे की मां ने दूसरी शादी कर ली, जिसके बाद पिता ने अंजली मिश्रा को अपने साथ रखकर बच्चे के भरण-पोषण की जिम्मेदारी दी थी. अंजली मिश्रा ने बताया कि पड़ोसियों द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं, वे बच्चे का अच्छे से ख्याल रखती हैं.
क्या है घटना
शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस की पीसीआर गाड़ी नाबालिग को बरामद करते हुए थाने ले आई है और मामले की जांच में जुट गई है. पड़ोस में रहने वाली महिलाओं ने बताया कि अंजली मिश्रा बीते कई दिनों से 10 वर्षीय नाबालिग बच्चे को प्रताड़ित कर मारपीट करती थीं. बच्चों के रोने-चिल्लाने की आवाज से बाकी फ्लैट वासी परेशान थे.
पड़ोसी ने की नाबालिग को प्रताड़ित करने का पुलिस में शिकायत
पड़ोसी ने बताया की कई बार रांची में रहने वाले फ्लैट के मालिक से भी शिकायत की. बावजूद इसके नाबालिग को प्रताड़ित करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा था. सोमवार को भी अंजली मिश्रा ने नाबालिग को फ्लैट में बंद कर दिया. जिसके बाद नाबालिग ने पड़ोस में रहने वाली विनीता राय से गुहार लगाई, जिसके बाद पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया गया.
क्या कहती है आरोपी महिला अधिकारी अंजली मिश्रा
इधर खुद पर बच्चे को प्रताड़ित किए जाने के आरोपों को अंजलि मिश्रा ने सिरे से खारिज करते हुए इसे पड़ोसियों का साजिश बताया. उन्होंने कहा कि इसी साल होली के बाद बच्चे को मेरे पति ने अपने गांव से लाया है. मैं अपने बच्चों की तरह उसे रखती हूं और उसके सभी सुख-सुविधा का ख्याल रखती हूं.
उन्होंने बताया मेरे पति के साथ कभी- कभी तू-तू-मैं-मैं होती है. उसे पड़ोसी मुद्दा बनाकर बेवजह मामले को तूल देते हैं. बच्चे द्वारा प्रताड़ित किए जाने के आरोप पर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि पड़ोसियों ने उसे ऐसा कहने के लिए उकसाया है. मैंने उसके पिता को इसकी सूचना दे दी है. उन्होंने बताया सोसाइटी के किसी मामले में मैंने साथ नहीं दिया, इसी वजह से मेरे खिलाफ सभी साजिश रच रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मौके पर पहुंचे पीसीआर के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम से पीसीआर वैन को मामले के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पुलिस यहां पहुंची है और आगे कार्रवाई की जा रही है.