जमशेदपुर : युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने एक बयान जारी करते हुए बोले की भाजपा की मनोदशा अब सिर्फ व्यापर पे रहती हैं, तथा यह अटल बिहारी वाजपेयीजी के दौर 1999 वाली भाजपा अब नहीं हैं, अभी की भाजपा गरीबों को गरीब और अमीरो को अमीर बनाने का काम कर रही हैं.
श्री सिन्हा ने बोला की धलभूमगढ़ हवाई अड्डा एक जुमला था और उसकी नीव 2017 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (A.A.I) के निरक्षण के साथ रखा गया था, 2018 में A. A. I के द्वारा क्लिअरेंस मिला एवं फ़िर शुरू हुआ भाजपाई का जुमला, जिसके तहत 24 जनवरी 2019 को झारखंड के पूर्व मुखमंत्री रघुबर दास, केंद्रीय नगर विमान उड़ान मंत्री जयंत सिन्हा, सांसद विद्युत बरन महतो जी ने भूमि पूजन कर भाजपा का जुमला प्रतियोगिता की शुरुआत की थी जिसमें पूर्वी सिंहभूम की जनता पर चौतरफ़ा रूप से ठग नीति का प्रयोग किया गया और धलभूमगढ़ हवाई अड्डा के इर्द गिर्द की ज़मीन की दलाली उस दौरान खुलेआम हुई, जिसमें जनता का सबसे पहले उम्मीद लुटा गया, फ़िर उम्मीद के साथ मेहनत से कमाई हुई पैसा भी “रियल एस्टेट” के नाम पे हवाई अड्डा के जुमला पे लुटा गया.
श्री सिन्हा ने बोला की भाजपा अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए जनता को मुर्ख बनाने का काम कर रही है एवं धार्मिक मुद्दे पे भाईचारा में हिंदू मुस्लिम मै कूटनीति करवाती हैं अतः धर्म के गुरु बने हैं भाजपाई अभी, 2014 से लगातार पूर्ण भारत को जुमला देती आई हैं भाजपा, झारखंड पूर्वी सिंहभूम में पूर्ण-मिली-भगत से सोच समझ कर जनता को ठगने, मुर्ख बनाने एवं जनता की भावना से खेलते हुए धलभूमगढ़ हवाई अड्डा को 2017 से जुमला वाला मुद्दा बना के गंदी राजनीति करते आई है, 2019 मै प्रधान मंत्री के कार्यकर्म में राज्य उड़ान विभाग के सेक्रेटरी श्री विनोद कुमार से बातचीत भी हुई हवाई अड्डा पे सांसद जी की उसके उपरांत तुरंत हवाई अड्डा पे जुमला फ़िर तेज़ हो गया पूर्णता वोट बैंक की राजनीति की भाजपा ने.
इतना ही नहीं जुमले की उमर बढ़ते गई और जनता पे लूट मचाई गई, 24 जनवरी 2020 को फ़िर से महतो जी बोले, की 2020 के अंत में प्रथम चरण की कार्य ऐरपोर्ट का तैयार हो जायेगा पुनः जनता को ठगने का काम किया उनकी उमीद को हर बार भारतीय जनता पार्टी केंद्र से लेकर राज्य तक जुमले से भर दिया लेकिन धरातल पे कुछ नहीं दिखा आज तक..
धालभूमगढ़ एअरपोर्ट का 51 % हिस्सा A. A. I का होगा और झारखंड सरकार को 49% प्राप्त होगा, मौजूदा हेमंत जी की सरकार झारखंड के कण-कण की मिट्टी से वाक़िफ़ हैं, वन संरक्षण और प्रकृति की सौंदर्यीकरण में बाधा नहीं डालते हुए, हाथी गलियरा को मध्य-नज़र रखते हुए, शुरू से जनता को धोखा में नहीं रखा हैं हेमंत की सरकार ने एवं ना ही गंदी वोट बैंक की राजनीति भाजपा की तरह की हैं.
यह बात पूरे झारखंड को पता हैं की धालभूमगढ़ हवाई अड्डा द्वितीय विश्य युद्ध में प्रयोग हुआ था जिसकी स्थिति शुरू से जर – जर थी और हमारा झारखंड छोटा नागपुर प्लेट्यू के नाम से भी विख्यात हैं, जो हवाई अड्डा करीब सैकड़ों (100) हाथियों का घर हैं, जिसको हाथी गलियरा भी बोला जाता हैं फ़िर माननीय रघुबर जी, महतो जी, जयंत सिन्हा जी तत्काल झारखंड की सरकार को कैसे दोषी मानते हैं और अपनी कूटनीति वाली राजनीति का प्रयोग करते हुआ अभी भी सांसद महोदय झारखंड सरकार पे बेतुका आरोप लगाते हैं एवं जनता को बरगलाने का काम करते हैं, फॉरेस्ट विभाग एवं लैंड विभाग आपको नों ओब्जेक्शं सर्टिफिकेट (NOC) प्रदान नहीं की इसके पीछे की कारण जनता को बताने की जगह अभी भी वोट बैंक की राजनीति करते हैं, इतना ही नहीं फॉरेस्ट विभाग तो केंद्र सरकार के अधीन ही हैं, फ़िर भी जनता को गुमराह किया जा रहा हैं
श्री सिन्हा ने एक एक पन्ना को खोलते हुए बोले, भाजपा की रणनीति सदेव व्यवसाय वर्ग में रही है 2014 से, झारखंड में शुरू से ही जनता पे ठग नीति का प्रयोग करने की मनोदशा के साथ भाजपा झारखंड को देखती हैं, हवाई अड्डा पे भाजपा की पूर्ण सूची “जुमला विभिन्न जिला मे” बोकारो एयरपोर्ट , दुमका सिधु कंहू एयरपोर्ट, धलभूमगढ़ एयरपोर्ट एवं हजारीबाग हवाई अड्डा कुल 4 जुमला जिसमें एक भी धरातल पे नहीं दिखी, भारत के केंद्रीय उड़ान मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया का अभी हाल में ही बयान आया “धालभूमगढ़ हवाई अड्डा पे” “टाटा स्टील की सोनारी वाला एयरपोर्ट से UDAAN जो की भारत सरकार की केंद्रीय कनेक्विटी योजना हैं उससे संचालन होने लगा हैं, बड़ी संख्या में हथियो का घर हैं, धालभूमगढ़ हवाई अड्डा,वहाँ की स्थिति जर-जर हैं तो उसे अभी प्रयोग में नहीं लाया जा सकता हैं”, श्री सिन्हा ने बोला की यह जनता को गुमराह करने की साजिस थी केंद्र से ही सांसद, पूर्व मुखमंत्री झारखंड के, जयंत सिन्हा से लेकर भारत के केंद्रीय उड़ान मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया तक एक जुमला हैं भाजपा की सरकार ही प्रत्यक्ष रूप से जुमला हैं और खास कर के जमशेदपुर की जनता के धोखेबाजी किया गया युवा राजद ने बोला की वह सदेव जनता हित में बात करते रहेंगे एवं समय आने पे जनता की अधिकार भी दिलवाएंगे