जमशेदपुर : 1 अगस्त को श्री शिव शक्ति परिवार में खुशियाँ कि लहर दौड़ गई जब संस्था क़े संरक्षक ए.पी.एस. निम्बाडिया उपमहानिरीक्षक पद से महानिरीक्षक पद पर नियुक्त हुए। 2017 से टाटानगर महाशिवरात्रि महोत्सव से अभी तक मुख्य संरक्षक पद को सुशोभित करते आ रहे हैं।
श्री आनंद पाल सिंह निम्बाडिया भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 1989 बैच के अधिकारी हैं। श्री निम्बाडिया 25 अप्रैल 1989 को सहायक सेनानी के पद पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की मुख्य में शामिल हुए। वे बल में पदस्थ होने से लेकर अब तक जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, अरुणाचल राज्यों के सुदूर व अतिदुर्गम क्षेत्रों में तैनात रहे. वर्तमान में मध्य प्रदेश क़े शिवपुरी जिले में पोस्टिंग रही। इनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए इन्हें वर्ष 2000 मे संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षक पदक, वर्ष 2011 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है। वर्ष 2019 में विश्व प्रसिद्ध ऑपरेशन डेयरडेविल का कुशल मार्गदर्शन इन्ही ही के द्वारा किया गया जिसमें 08 विदेशी पर्वतारोहियों के शवों को नंदा देवी पर्वत की 21000 फुट की ऊंचाई के क्षेत्र से सुरक्षित
निकाला गया तथा उनके शवों को उनके देशों में भेजा गया । इनके इस अदम्य साहसपूर्ण व असाधारण कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा विशेष ऑपरेशन पदक से नवाजा गया है। श्री शिव शक्ति परिवार गौरवान्वित हैं कि ऐसे राष्ट्र भक्त व शिव भक्त परिवार क़े मुख्य संरक्षक व मार्गदर्शक हैं,जिनके बतायेँ हुए रास्ते पर चलकर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार व परिवार का नाम रौशन देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी हुआ हैं।
इस ख़ुशी क़े माहौल में परिवार क़े सदस्यों क़े बीच लड्डू और मिठाइयाँ बांटी गई निम्बाडिया फैन्स क्लब क़े द्वारा शीघ्र ही बड़ा कार्यक्रम का आयोजन करके शिव भक्तों का राष्ट्र-व्यापी आनंदोत्सव मनाया जाएगा और भक्तों क़े बीच राष्ट्र का गौरव और सनातन का वैज्ञानिक सच दोनों जोड़कर एक सूत्र में पिरोकर अध्यात्म राष्ट्र शक्ति प्रार्दुभाव किया जाएगा।