जमशेदपुर : सी पी समिति विद्यालय परिवार का वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह डिमना में संपन्न हुवा, वार्षिक वनभोज में शिक्षक, विद्यालय कर्मचारी, प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, कार्यकारणी के सभी सदस्य, आम सदस्य और परिवारजनों ने हिस्सा लिया, लजीज व्यंजन के साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरुस्कृत भी किया गया, वनभोज में मुख्यरूप से विद्यालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार और संरक्षक खेमलाल चौधरी भी उपस्थित रहे।
उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने कहा की वनभोज सह परिवारिक मिलन समारोह एक दूसरे को संबंध को मधुर बनाता है इस आयोजन से रिश्ते मजबूत होते है, वनभोज सिर्फ लजीज वंजन का लुत्फ उठाने के लिए नही होता है दिनभर साथ रह कर आपसी और सामाजिक एक जुटता पर चर्चा करने से कई समस्याओं से निजात मिलने का मार्ग प्रशस्त करता है और कई दरवाजे भी खोलता है जो सामाजिक विकास में सहायक होता है। महिला, पुरुष के लिए चेयर रेस, पासिंग दा बॉल, बॉल ड्रॉप एंड कैच, रस्साकसी, हाऊजी, क्विज, बैलून फोड़ जैसे प्रतियोगिता के विजताओ को खेमलाल चौधरी के द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
वनभोज में मुख्यरूप से दिनेश कुमार, खेमलाल चौधरी, परमानंद कौशल, राम प्रकाश साहू, ओम प्रकाश साहू, जगदेव साहू, मोहन कुमार, रेमन कुमार, बिरेंद्र साहू, संतोष कुमार, त्रिवेणी कुमार, अजय साहू, मदन साहू, आकाश साहू, दिनेश कुमार सोनू, परमेश्वर साहू, अमित कुमार सिंह, संगीता श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, कौशिक दत्ता, त्रिलोचन कौर, चांद सिंह, हीरा दास, रेखा कुमारी, बेदू बाई, अरुणा साहू, निर्मला कौर, मनप्रीत कौर, सारा मसीह, कृतिका सिंह, रीता शर्मा, दीक्षा साहू, सोनिया साहू, सरस्वती साहू, छगन साहू, आदि सैकड़ों की संख्या में विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित थे।