“हेमंत सोरेन के घर में गृह क्लेश! भाभी सीता सोरेन का बगावती तेवर कल्पना सोरेन के लिए बना बड़ा खतरा”
झारखंड सियासी संकट की ओर बढ़ रहा है. सीएम हेमंत सोरेन को अंदेशा है कि प्रवर्तन निदेशालय जमीन घोटाले में उन्हें गिरफ्तार कर सकता है. इसलिए मंगलवार को हेमंत ने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी विधायकों की बैठक की. गिरफ्तारी की स्थिति में उनकी योजना अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाने की है. लेकिन घर में ही फूट पड़ गई है।
रांची : झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले में पूछताछ की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन घोटाले में दोबारा पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी के बीच कोई समय देने की मांग की थी। सीएम ने ई-मेल के जरिए बुधवार को ईडी के सामने उपस्थित होने का समय दिया है। इस बीच वे चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली चले गए थे। उनके दिल्ली जाने की भनक पर ईडी की टीम उनके दिल्ली आवास पर भी पहुंच गई थी। हालांकि वे नहीं मिले, पर ईडी अफसरों ने उनके घर की तलाशी ली। बताते चलें कि उनके लाकर से करीब 36 लाख कैश ईडी के हाथ लगे। उनकी कार और नकद मिली रकम ईडी ने जब्त कर ली है। नाटकीय ढंग से हेमंत सड़क मार्ग से तकरीबन 40 घंटे बाद रांची लौटे और जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक की।
Advertisements