पाकुड़ : पाकुड़ के हिरणपुर में एक युवती के साथ 6-7 युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. इस मामले में ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ा है,साथ ही पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक युवती अपने प्रेमी के यहां हिरणपुर जीजा के घर घूमने के लिए आया था।
शनिवार की शाम को युवती अपने प्रेमी के साथ गांव से कुछ देर काजू बगान घुमने गयी थी. इसी दौरान करीब 6 बजे करीब 6-7 युवकों ने दोनों को घेर लिया. इसके बाद दोनों को पास के काजू बगान ले गए, जहां पर युवती से सभी युवकों बारी बारी से दुष्कर्म किया. दूसरी ओर प्रेमी वहां से किसी तरह भाग निकलने सफल रहा।
घर आकर अपने जीजा को घटना के बारे मे जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों से सहयोग से दो युवकों को पकड़ा, साथ ही पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अन्य युवकों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
Advertisements