चतरा : चतरा जिले के एक गांव के 900 से अधिक मतदाताओं ने एक ‘हत्या मामले’ में कथित तौर पर न्याय नहीं मिलने के कारण बुधवार को विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य की राजधानी रांची से लगभग 170 किलोमीटर दूर परतापुर ब्लॉक के अंतर्गत नवरतनपुर गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।
चतरा जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) रमेश घोलप ने कहा, ‘‘मतदान के अंतिम समय शाम चार बजे तक नवरतनपुर के बूथ संख्या – 201 पर कोई वोट नहीं डाला गया. बूथ पर 459 महिलाओं सहित 913 मतदाता पंजीकृत थे. ग्रामीणों ने दावा किया कि गांव के रंजीत कुमार यादव की दो महीने पहले हत्या कर दी गई थी, लेकिन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. यादव का शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया था. चतरा के पुलिस उपाधीक्षक संदीप सुमन ने ग्रामीणों के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उस व्यक्ति ने आत्महत्या की थी।