पटना : पटना में लगातार बारिश के कारण पटना जंक्शन समेत कई इलाकों में जल जमाव हो गया है। कई मोहल्ले और कॉलोनियों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बता दें कि पटना में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गई है।
जल जमाव से प्रभावित क्षेत्र
कई पॉश इलाके जैसे कुर्जी, लोयला हाई स्कूल के पास, यारपुर, कुम्हरार, टीचर्स कॉलोनी, शांति मार्केट, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, राजीवनगर, पाटलिपुत्रा, शिव शक्ति नगर और कस्तूरबा कॉलोनी में जल जमाव हुआ है।150 से अधिक मोहल्लों में जल जमाव की सूचना है।
Advertisements
