लखनऊ : लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के लॉकर तोड़कर करोड़ों की लूट करने करने वाले गैंग के दूसरे बदमाश और 25 हजार के इनामी सन्नी दयाल को भी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. ये मुठभेड़ सोमवार की देर रात गाजीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर हुई थी. इससे पहले पुलिस की लखनऊ के किसान पथ पर सोबिंद कुमार से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें वो मारा गया. जानकारी के मुताबिक, सन्नी दयाल गाजीपुर में बिहार बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में मारा गया. ये मुठभेड़ गहमर थाना क्षेत्र की बारा पुलिस चौकी के पास हुई थी. बैंक लूट में शामिल सन्नी दयाल की मौत की पुष्टि गाजीपुर के एसपी इरज राजा ने की है।
इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर चोरी करने के मामले में अबतक दो बदमाश ढेर हो चुके हैं, तीन बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि दो अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इससे पहले सोमवार को दिन में लखनऊ पुलिस ने इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट ब्रांच में हुई चोरी के 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद बिहार के एक गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था. दूसरी कार में सवार 4 अन्य आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए थे. इन्हीं भागने वालों में से सोबिंद कुमार और सन्नी दयाल शामिल थे. इसके अलावा जो पकड़े गए थे उनकी पहचान अरविंद कुमार, बलराम कुमार और कैलाश बिंद के रूप में हुई है. ये तीनों अपनी एस्टिलो कार में सवार थे और आउटर रिंग रोड से भागने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए तीनों आरोपी 22 से 28 साल की उम्र के हैं. उनकी कार को सोमवार सुबह करीब 8 बजे चिनहट के लौलाई गांव के पास रोका गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “जब रुकने के लिए कहा गया, तो आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी अरविंद कुमार (22) के पैर में गोली लग गई. उसके साथ कार में मौजूद बलराम कुमार और कैलाश बिंद (दोनों 28) ), को भी गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 3 लाख रुपये नकद, 1889 ग्राम सोना और 1240 ग्राम चांदी बरामद किया गया है.”
#WATCH | Lucknow, UP: On encounter between police and thieves accused in IOB bank robbery case, DCP East Lucknow Shashank Singh says, "When the crime team led by CP and a team of PS Chinhat were on their regular combing operation, an uncontrolled car was seen approaching the… pic.twitter.com/44OAyNP70R
— ANI (@ANI) December 24, 2024
बिहार के इस गैंग के सदस्य 23 दिसंबर को तड़के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की दीवार में 2.5 फीट का छेद काटकर अंदर दाखिल हुए थे. उन्होंने 90 में से 42 लॉकरों से कीमती सामान लूट लिया. घटना रविवार सुबह सामने आई जब एक स्थानीय दुकानदार ने बैंक की दीवार में छेद देखा और अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी. पुलिस उपायुक्त (पूर्वी क्षेत्र) शशांक सिंह ने कहा कि गिरोह में सात सदस्य शामिल हैं, जिनमें से छह बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं. सातवां आरोपी, विपिन कुमार वर्मा, लखनऊ का निवासी है. विपिन वर्मा ने ही बैंक की रेकी की थी और लखनऊ में गैंग के सदस्यों के रहने-खाने, गाड़ी इत्यादि की व्यवस्था की थी।