Google आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रखता है। शायद यह बात कम लोगों को पता है कि आप अपने फोन में जो भी चीजें कर रहे हैं उसकी जानकारी गूगल के पास पहुंच जाती है। खास तौर पर एंड्रॉइड यूजर्स की अहम जानकारियां गूगल तक पहुंच जाती है। हालांकि, अगर आप चाहें तो खुद को गूगल की नजरों से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग्स करनी होगी। इसके बाद आपकी जानकारियां गूगल के पास नहीं पहुंचेगी।
गूगल के वेब ब्राउजर Google Chrome का इस्तेमाल Android और iOS दोनों यूजर्स करते हैं। गूगल का यह ब्राउजर आपकी इंटरनेट हिस्ट्री और वेब एक्टिविटी को ट्रैक करता रहता है। अगर, आप चाहते हैं कि आपकी कोई भी एक्टिविटी गूगल के हाथ न लगे तो नीचे दिए गए सेटिंग्स को फॉल करें।