छतरपुर : मध्य प्रदेश छतरपुर से अजब-गजब मामला सामने आया है। मायके गई पत्नी के वापस न लौटने पर पति ने एसपी ऑफिस में गुहार लगाई है। पत्नी का कहना है कि उसके पति अब अच्छे नहीं लगते, उनके गाल चिपक गए हैं और अब वो उनके साथ नहीं रहना चाहती। ससुराल से लौटने के बाद युवक ने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराकर मदद मांगी है। छतरपुर जिले के थाना बमनौरा में रहने वाले अमन अहिरवार ने एसपी ऑफिस पर एक शिकायती आवेदन देते हुए पुलिस अपनी बीबी बापिस दिलाए जाने को लेकर मदद मांगी है |अमन अहिरवार का कहना है कि उसकी शादी 9 साल पहले सागर जिले के एक छोटे से गांव गौर झामर में रहने वाली रानू अहिरवार से हुई थी। शादी के 9 साल हो गए रानू और अमान अहिरवार के दो बेटे भी हैं। अमन ने बताया कि सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन लगभग दो महीने पहले मेरी बीबी मुझे बिना बताए अपने मायके चली गई जब मैं उसे लेने गया तो मेरे ससुराल पक्ष के लोगों ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे भगा दिया। इतना ही नही मेरे खिलाफ झूठा आवेदन भी सागर पुलिस थाने में दिया।
अमन ने बताया,”मैंने अपनी बीबी रानू से घर वापिस चलने को कहा तो उसने मना कर दिया और उसने कहा की अब वह मेरे साथ रहना नही चाहती है पूछने पर उसने बताया की अब वह मुझे पसंद नही करती है। बीवी कहती है तुम्हारे गाल पिचक गए इसी लिए अब नही रहना तुम्हारे साथ।” पिछले दो माह से अमन अहिरवार अपनी बीबी को वापस बुलाने के लिए प्रयास कर रहा है। छतरपुर से लेकर सागर तक आवेदन दे रहा है। अमन अहिरवार का कहना है की रानू मुझ से दिखने में थोड़ा सुंदर है इसी लिए वह मेरे साथ नही रहना चाहती है वह अपने जीजा के बहकावे में आकर यह सब काम कर रही है अमान अहिरवार एवं उसकी पत्नी दोनो ही 8वीं तक पढ़े हैं। अमन का कहना है की उसका बड़ा बेटा पत्नी अपने साथ ले गई जबकि उसका छोटा बेटा उसके साथ है। अमान अहिरवार का आरोप है की उसे इस बात का शक है की उसकी पत्नी का उसके ही जीजा से प्रेम प्रसंग हो गया है। बावजूद, इसके मैं उसे बहुत प्यार करता हूं और सब कुछ भूलकर उसके साथ रहना चाहता हूं यही वजह की मैं अपनी पत्नी के लिए दो माह से परेशान हूं। वही अमान अहिरवार एवं रानू का मामला महिला परामर्श केंद्र में चल रहा है।
Advertisements