जमशेदपुर : सामाजिक संस्था एहसास ने रविवार को जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना के नए थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खा का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया. एहसास की ओर से महासचिव तनवीर अहसन संयुक्त सचिव अहमद ज़ाकी, कोऑर्डिनेटर अनीस खान और अभिषेक भकत मौजूद थे. थाना प्रभारी ने सामाजिक संस्थाओं से क्षेत्र में शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सहायता मांगी।
Advertisements