https://www.facebook.com/share/v/MX1YwUbzepq7cvFh/?mibextid=qi2Omg

















































जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा बर्मामाइन्स स्थित लालबाबा फाउंड्री की 70 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाने की तैयारी ने इलाके में तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है. शुक्रवार सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग होने वाली कार्रवाई के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं. टाटा स्टील और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने प्रदर्शन कर रहे हैं।
देखें VIDEO
https://www.facebook.com/share/v/EJDMLmKtYf14M1Sm/?mibextid=qi2Omg
दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने भी अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सारे इंतजाम कर लिए है. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात मौके पर तैनात है. दंडाधिकारी और वरीय पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं हालांकि, राजनीतिक दलों और स्थानीय लोगों के विरोध के चलते स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।







