जमशेदपुर : न्यू सिद्धगोड़ा दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा सिद्धगोड़ा सिनेमा मैदान में 26/12/2022 से दूसरे सत्र का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। जिसका की प्रवेश शुल्क 3100 रुपए रखा गया है। इस टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग लेंगी और इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 40000 रुपए, उप-विजेता टीम को 25000 रुपए, तीसरे पायदान पे आने वाली टीम को 7500 और चौथे पायदान पे आने वाली टीम को भी 7500 रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जायेंगे। इसके अलावा हर मैच में मैन ऑफ द मैच और फाइनल में श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा इस के अलावा दोनो फाइनल में पहुंची टीम को मेडल से भी पुरुस्कृत किया जाएगा। टूर्नामेंट में हर मैच 8 ओवर का खेला जाएगा जिसमें की 2 ओवर पावर प्ले रहेगा और हर गेंदबाज 2 ओवर ही बॉल डाल सकेगा। फाइनल और सेमी फाइनल 10 ओवर का खेला जाएगा जिसमे की 3 ओवर पावर प्ले रहेगा और यहां भी हर गेदबाज 2 ओवर ही बॉल डाल सकेगा। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन चंद्रगुप्त सिंह, आनंद बिहारी दुबे और जितेंदर उपाध्याय एवं अन्य द्वारा किया जायेगा।






















































