जमशेदपुर : NH 33 स्मार्ट बाजार के बगल में समता नगर के रहने वाले पिंटू दास मोदक नाश्ते का दुकान लगाते हैं बगल में गैरेज मिस्त्री अफसर अंसारी प्रतिदिन पिंटू मोदक को धमकाकर 1870 रुपए का नाश्ता कर लिया था साथ ही धमकी देकर प्रति दिन नाश्ता कर ले रहा था पिंटू मोदक विगत एक वर्षों से उसे लगातार पैसा मांग रहे थे पिंटू मोदक ने डरते हुए अफसर अंसारी को यह भी कहा कि प्रत्येक माह ₹200 करके दे देने की बात कहते हुए कहा की वें गरीब आदमी हैं और उसकी जमा पूंजी खत्म हो गई है

लेकिन अफसर अंसारी ने कारीगर को पैसा नहीं दिया और पैसे मांगने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कह रहा था साथ ही दुकान उजड़वा देने की धमकी दे रहा था आर्थिक रूप से टूटे पिंटू मोदक ने मामले की जानकारी विकास सिंह को दिया । जानकारी मिलने पर विकास सिंह पिंटू मोदक के दुकान में जाकर अफसर अंसारी को फटकार लगाते हुए पैसे देने की बात कही । विकास सिंह ने मामले की जानकारी स्थानीय थाना में देने की बात कही ।



