जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के पिपला इलाके के पास अनियंत्रित कार के पलटने से घायल तीन युवकों में से दो की मौत हो गयी. एक घायल की हालत गंभीर है. मृतकों में टुइलाडुंगरी निवासी अस्मित छाबरा और दूसरा युवक मानगो का आशिफ कमाल है. घायल युवक शुभम है. बताया जाता है कि दोनों मृतक केरला समाजम मॉडल स्कूल साकची के 12वीं का छात्र था. इस साल ही इन लोगों ने परीक्षा दी थी और कार लेकर घुमने निकले थे. सोमावार की शाम करीब 5 बजे उनकी कार अचानक से पलट गयी. वे लोग घाटशिला की ओर से जमशेदपुर वापस आ रहे थे कि अचानक कार पलट गयी, जिससे दोनों दोस्त की
मौत हो गयी।
एक युवक घायल है. तीनों को घायल हालत में तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था, जहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया था, जहां दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले अस्मित की मां मौके पर पहुंची और बेटे के शव को देखकर रोने लगी. उनके क्रंदन से हर लोगों की आंखे नम हो गयी. दोनों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
छत्रपति शिवाजी सेना के अध्यक्ष मनीष कुमार प्रसाद ने जताया दुःख कहा दुख की घड़ी में संगठन परिवार के साथ
छत्रपति शिवाजी सेना के अध्यक्ष मनीष कुमार प्रसाद ने घाटशिला रोड बाराबंकी पीपला के समीप रोड एक्सीडेंट में हुए आसिफ़, अस्मित दोनों युवक की मौत पर शोक प्रकट किया और बताया कि तीनों ही युवक हमारे संगठन के सदस्य थे,एक और युवक है सुभम गुप्ता जिनका इलाज अभी हॉस्पिटल में चल रहा है, तीनों ही इतने छोटे से उम्र में ही तीनों ही हमेशा धर्म और समाज के कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे, भगवान से हम सब प्रार्थना करते है कि जल्द से जल्द सुभम गुप्ता को ठीक हो जाये,और आसिफ, अश्मित के परिवार वाले भी इस दुःख की घड़ी से जल्द निकल जाये,इनकी छती को तो हम सभी मिलकर भी कभी पूरा नहीं कर पायेंगे लेकिन इस दुःख की घड़ी में इनलोगों के परिवार के साथ हमारी संगठन हमेशा खड़ी रहेगी
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements
