जमशेदपुर : स्वास्थ एवं आपदा मंत्री BANNA GUPTA के निर्देशनुसार राजू मल्लिक के नेतृत्व में समलेश्वरी विद्या मंदिर शास्त्री नगर ब्लॉक 4 में वृद्ध एवं विकलांग, विधवा पेंशन का कैंपिंग किया गया जिसमे भारी संख्या में बस्तीवासी के लोग ने इसका लाभ उठाया। जिसमे मुख्य रूप से कदमा
सोनरी प्रखंड अध्यक्ष बबुआ झा, महामंत्री मनोज झा, कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी, मनोज भगत, राकेश जायसवाल, प्रेम राय, कैलाश रजक,
सूरज मल्लिक, हेमंत मल्लिक, अशोक सिंह, जय प्रकाश साहू, राजेश गोराई, जितेन सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisements