चाकुलिया : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी, महामंत्री केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती गीता कोड़ा सांसद, स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, जिला संयोजक श्रीमती रमा खलखो, जिला कोऑर्डिनेटर ज्योति सिंह माथारू के आह्वान पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बहरागोड़ा विधानसभा के अंतर्गत चाकुलिया में राष्ट्रव्यापी 75 कि मी पदयात्रा कार्यक्रम के तहत गौरव यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला संयोजक श्रीमती रमा खलखो, विशिष्ट अतिथि श्री ज्योति सिंह माथारू जिला कोऑर्डिनेटर एवं जिला अध्यक्ष बिजय खां के नेतृत्व में पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पदयात्रा कार्यक्रम के संयोजक अरुण यादव एवं रविंद्र नाथ मिश्रा आयोजक चाकुलिया प्रखंड अध्यक्ष समीर दास, नगर अध्यक्ष अनिरुद्ध राय आयोजक समिति रमाकांत शुक्ला, अभय महंती, तापस महापात्रा सहित काफी संख्या में कांग्रेसजनों ने पदयात्रा के क्रम में राष्ट्रीय ध्वज एवं कांग्रेस पार्टी का झंडा लेकर पदयात्रा कार्यक्रम में नारेबाजी करते हुए विभिन्न मार्गों से निकलकर बिरसा मुंडा चौक, सुभाष चंद्र बोस चौक, शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंचकर भारत को आजादी दिलाने में महापुरुषों के योगदान को नमन किया साथ ही मूर्ति स्थापित स्थल पर सभी कांग्रेसजनों ने हाथ जोड़कर नमन किया एवं पुष्प अर्पित कर भारत को अखंड रखने, भारत को एकजुट रखने, भारत में सर्वधर्म सम्भाव बनाए रखने के लिए प्रार्थना किया।
पदयात्रा मार्च के क्रम में कांग्रेसजनों ने महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस, शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु सहदेव भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू कान्हू, चांद-भैरव, बाबा तिलका मांझी, सरदार बल्लभ भाई पटेल, मौलाना अब्दुल कलाम, जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, सभी महापुरूष अमर रहे के जयकारों से गुंजायमान करते हुए काफिला आगे बढ़ता चला, इस बीच आम जनता ने पदयात्रा में शामिल कांग्रेशजनों का अभिवादन एवं स्वागत किया। कांग्रेस के नेताओं ने बढ़ती महंगाई को कम करने, बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए भी नारा लगाया, सरकारी उपक्रमों को नहीं बेचने, गैस पेट्रोल डीजल के मूल्य में कमी करने, खाद्य पदार्थों में जीएसटी को तुरंत हटाने के लिए भी आवाज उठाया।
मुख्य अतिथि श्रीमती रमा खलखो ने कहा कि राष्ट्रव्यापी पदयात्रा कार्यक्रम के तहत संपूर्ण जिले में 75 किलोमीटर पद यात्रा के तहत गौरव यात्रा 9 अगस्त से प्रारंभ होकर 14 अगस्त तक लगातार चलेगी। जो जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अलग – अलग समूहों में पदयात्रा कार्य को जिला कांग्रेस कमेटी एवं प्रखंड कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। जिसमें सभी कांग्रेसजनों को हिस्सा लेना अनिवार्य किया गया है। आज के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बिजय खाॅ, मुख्य अतिथि जिला संयोजक श्रीमती रमा खालको, जिला कोऑर्डिनेटर ज्योति सिंह माथारू, वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद, कांग्रेस नेता केके शुक्ला, कमलेश कुमार पांडे, जितेंद्र सिंह, प्रिंस सिंह, धर्मेंद्र सोनकर, अमरजीत नाथ मिश्रा, नवीन मिश्रा, विनय बिहारी, तापस महापात्रा, चुनका माझी, समीर दास, अनिरुद्ध राय, सोमवारी सोरेन, पिथो सोरेन सहित कांग्रेस जनों ने हिस्सा लिया। वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने बताया कि गुरूवार को घाटशिला विधान सभा के अन्तर्गत मुसाबनी प्रखण्ड, घाटशिला प्रखण्ड एवं धालभूमगढ प्रखण्ड के अध्यक्ष एवं संयोजक, आयोजक तथा कांग्रेस नेताओं के द्वारा पदयात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप कुमार बलमुचू, जिलाध्यक्ष बिजय खाॅ सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन, सभी विभाग एवं प्रकोष्ट के पदाधिकारीगण शामिल होंगे।