सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा इस तरह के आपदा में जारी रहेगा हर जगह हर संभव मदद
जमशेदपुर : सनातन उत्सव समिति ने इस बरसात के मौसम में बढ़ ग्रस्त इलाको का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत ब्रेड जेम, मुड़ी-चावल, केला दूध जैसे समाग्री दे उनके दुख दर्द बाटने का कार्य किया, जिसमे मुख्य रूप स बलराम बस्ती सोनारी, निर्मल नगर, टीनू भट्टा, के आलावे बारीडीह लालभट्टा, और बागुन्हातु बागुननगर का भी दौरान तटीय प्रभावित इलाकों में पहुच लोगो के बीच जाकर उनका हाल जाना और उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पहुचाने के लिये वाहन मुहैया कराया गया , और कुछ लोगो के बीच तिरपाल दे उन्हें राहत प्रदान की गई।
उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिन्टू सिंह ने कहा कि विपदा के समय मे अगर समाजिक संस्थाए आगे आकर राहत कार्य करे तो बेशक किसी भी परिवार के लोग भूखे नही सोएंगे साथ ही उनके डबडबाई आँखे भी रुक जाएगी। इसलिये सनातन उत्सव समिति के सभी सदस्यों का भी आभार व्यक्त करते है जो हर समय हर सेवा कार्य मे सामूहिक रूप से आगे बढ़कर करते है तो लगता है कि सामाजिक संस्था का निर्माण सार्थक हो गया। सेवा कार्य मे मुख्य रूप से सोनू ठाकुर, प्रभात शंकर तिवारी, ललित राव, अभय सिंह, मनीष सिंह, प्रतीक सिंह, साहिल पति, अमृत सिंह, लक्की सिंह, सन्नी कुमार, दीपक शुक्ला, कुलदीप सिंह, चुनमुन सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
GOOD NEWS : सनातन उत्सव समिति ने बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचाया राहत सामग्री
Abhay Singh Amrit Singh Chunmun Singh Deepak Shukla Kuldeep Singh Lalit Rao Lucky Singh Manish Singh Prabhat Shankar Tiwari Prateek Singh Sahil Pati Sonu Thakur Sunny Kumar अभय सिंह अमृत सिंह कुलदीप सिंह चुनमुन सिंह दीपक शुक्ला प्रतीक सिंह प्रभात शंकर तिवारी मनीष सिंह लक्की सिंह ललित राव सन्नी कुमार साहिल पति सोनू ठाकुर